अंतर स्कूल स्केटिंग में डीएवी, खेतान और मयूर स्कूल का शानदार प्रदर्शन
August 21, 2017
सरला चोपड़ा डीएवी अंतर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल के साथ ही खेतान, मयूर, एमिटी स्कूल के स्केटरों ने शानदार प्रदर्शन किया। सेक्टर 56 में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में 35 स्कूलों के 400 से अधिक स्केटरों ने भाग लिया. प्रतियोगिता जिला स्केटिंग संघ की देखरेख में समाप्त हुई.
सरला चोपड़ा डीएवी के इशिता मनचंदा, प्राची सिंह, रिद्धिमा बिष्ट, परीहा श्रीलाल, युद्धि, आन्या , अवंतिका, और आदित्य भरद्वाज ने विभिन्न वर्गों में स्वर्ण पदक जीते. खेतान स्कूल के तोशी गुप्ता, उत्कर्ष, रौनक, मेहर, शांतनु, ओजस्विनी, ने स्वर्ण पदक झटके. रज़िया, रेहान आर्यन ने पहला स्थान हासिल किया. एमिटी स्कूल के कार्तिक, नायसा, अरनव, अनीश राज, ने अपने स्कूल को स्वर्ण पदक दिलाया. इसके अलावा उत्तराखंड स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, मानव रचना, विश्वभारती, फादर एग्नल आदि स्कूलों के खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीता. सरला चोपड़ा डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल आईपी भाटिया ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला स्केटिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शैली, मोहम्मद जहीर, वेदांग सरकार, प्रह्लाद गंगवार, सहित कई लोग मौजूद रहे.