अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अनमोल ने जीते दो पदक
May 29, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16105304.html
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल में दो पदक हासिल किए। चेक रिपब्लिक में आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता में अनमोल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 579 अंक लेकर स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं 50 मीटर फ्री पिस्टल में 555 अंक लेकर रजत पर निशाना साधा। इस प्रतियोगिता में 20 देशों में 100 से अधिक निशानेबाजों ने भाग लिया था।
अनमोल के साथ टीम में अर्जुन ¨सह चीमा व सौरभ चौधरी शामिल रहे। अनमोल ने 10 मीटर में जहां 579 का स्कोर मारा, वहीं अर्जुन ने 580 व सौरभ चौधरी ने 577 का स्कोर मारा। इन तीनों के स्कोर के अनुसार तीनों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। इसी प्रकार 50 मीटर एयर फ्री पिस्टल में अनमोल जैन ने 555 का स्कोर हासिल करके स्वर्ण पदक हासिल किया। अनमोल ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना है, जिसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रहे हैं।