अंतरराष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल में झटके दो स्वर्ण

June 13, 2017

International Drop Rollball Series

Reference: http://www.khelratna.org/tow-golds-bag-in-international-drop-roball-championship/

इंडो-श्रीलंका ड्रॉप रोबॉल अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय टीम ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। सीनियर और सब जूनियर वर्ग में गाजियाबाद के खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। सीनियर वर्ग में मनोज कुमार और सब जूनियर वर्ग में पिलखुआ के अर्वाचीन स्कूल के तीन खिलाड़ी पृथ्वी चौहान, यशवर्धन राघव और अभि मयूर खान ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

ड्रॅाप रोबाल के ट्रिपल कैटेगरी के सीनियर वर्ग में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर सोना का तमगा हासिल किया। वहीं सब जूनियर वर्ग में भी इस कैटेगरी का स्वर्ण पदक जीता। ड्रॉप् रोबॉल फेडरेशन ऑफ श्रीलंका ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस सीरीज में तीन मैच खेले गए। जिसमें भारतीय टीम दो मैच में जीत दर्ज की। कोलंबों में खेली गई प्रतियोगिता में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है। सितंबर में नेपाल में होने वाली दक्षिण एशिया ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में मनोज कुमार सीनियर वर्ग, और पृथ्वी चौहान, यशवर्धन, अभिमयूर खान भारतीय सब जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के लिए पीईएफआई ने भी टीम की मदद की थी। साथ ही दिल्ली सरकार ने भी मदद का आश्वासन दिया था। मनोज कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की। आने वाली प्रतियोगिता में भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Related Post