अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे में अनन्या ने जीता सीलवर मेडल
May 18, 2017
Reference: http://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-16044079.html
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : प्रीत विहार में रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा अनन्या अग्रवाल ने मलेशिया में 13 मई को हुए अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता में सीलवर मेडल जीता है। 11 देशों के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारत की झोली में एक सीलवर मेडल आया। अनन्या ने अपनी यह जीत अपनी मां को समर्पित की है। अनन्या की जीत से घर के साथ उसके स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल मथूरा रोड में भी जश्न का माहौल है। अनन्या के कोच प्रवीण सैनी ने कहा कि अनन्या ने यह मेडल अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत जीता है। अनन्या ने बताया कि वह पांचवीं कक्षा से ही कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं भाग लेती आ रही है, अभी तक उसने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर 300 मेडल जीते हैं। हाल में मलेशिया में जीता हुआ सीलवर मेडल मदर-डे पर अपनी मां को समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि भारत ही ओर से वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता खेलना चाहती हैं।