अंडर-9 में स्पर्श और रिधिका ने मारी बाजी
April 17, 2017
Reference: http://khelreporter.com/sparsh-and-ridhika-made-champion-in-under-9/
-छठी द्वारका दास परनामी मैमोरियल जूनियर जिला शतरंज प्रतियोगिता का समापन।
गुरुग्राम। चार दिनों से चल रहे शह और मात के खेल में साइबरसिटी के नन्हें खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए अपनी योग्यता दर्शा दी। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-9 कैटेगरी में स्पर्श और रिधिका ने बाजी मारते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।
जिला चेस एसोसिएशन की ओर से 13 से 16 अप्रैल को प्रेसिडियम स्कूल में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। माइंड शॉर्पनर चेस अकेडमी और योजेमस के सहयोग से आयोजित चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन फाइनल राउंड के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेसिडियम स्कूल के डायरेक्टर विकास चावला ने शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर द हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा, जिला चैस एसोसिएशन के प्रधान अनिल कुमार परनामी, उप प्रधान राकेश चावला, प्रेसिडियम स्कूल की प्रधानाचार्या अलका सिंह, अक्षय परनामी, आदित्य परनामी, अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर राजकुमार, योजेमस के दमनीष कुमार, जिला खेल अधिकारी परसराम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे
लड़कों के अंडर-9 आयु वर्ग में स्पर्श बिष्ट प्रथम, निर्णय गर्ग दुसरे, ध्रुव खोसला तीसरे, अंश नाथ चौथे, विश्वास चोपड़ा पांचवें, प्रणव कार्तिक छठे, आयुष्मान चौधरी सातवें, अथर्व बंसल आठवें, श्रेणिक कपूर नौवें और रचित वैद दसवें स्थान पर रहे ।
लड़कियों में रिधिका कोटिया पहले, अर्मिन कौर दुसरे, नायशा सिंह तीसरे, आन्या अग्रवाल चौथे, अनुष्का श्योराण पांचवें, अद्विका सिंह, छठे, वर्णिका वशिष्ठ सातवें, इशिका गुप्ता आठवें, श्रेया चौधरी नौवें और सैषा धवन दसवें स्थान पर रही। सात्विक और आरुष को बेस्ट प्रेसिडियम का खिताब दिया गया।
लड़कों के अंडर-13 सिद्धांत नाथ झा पहले, जय मेहतानी दुसरे, आयुष शर्मा तीसरे, आदित्य ढींगरा चौथे, ओमांश मनचंदा पांचवें, कबीर सिंह आहूजा छठे, अर्णव हल्दीए सातवें, मनन नासा आठवें, मिहिर गोदावत नौवें और तनिष्क सिंह यादव दसवें स्थान पर रहे।
लड़कियों में ईश्वी अग्रवाल पहले, प्रणीता तंवर दुसरे, नव्या तायल तीसरे, कीर्ति भम्भाणी चौथे, दूर्वा गर्ग पांचवें, अपराजिता शुक्ल छठे, नेहाल भूषण सातवें, राजेश्वरी योगेश आठवें, वामिका सहगल नौवें और अदिति गुप्ता दसवें स्थान पर रहीं। संस्कार आहूजा, शान और अहम जैन को बेस्ट प्रेसिडियम का अवार्ड दिया गया।
लड़कों के अंडर-17 आयु वर्ग में लोकेश हंस पहले, चिराग तायल दुसरे, पार्थ अरोरा तीसरे, शांतनु चौथे, शुभ मेहतानी पांचवें, सक्षम अरोरा छठे, सत्यार्थ नाथ झा सातवें, दिविज लूथरा आठवें, आयुष अग्रवाल नौवें और अभिमन्यु मिश्रा दसवें स्थान पर रहे। लड़कियों में स्तुति भनोट पहले, तनिष्का कोटिया दूसरे, रिया धमीजा तीसरे, अनुष्का ठक्कर चौथे, अर्पिता गुप्ता पांचवें और कोमल यादव छठे स्थान पर रही।