अंडर-18 में ख़िताब के लिए भिड़ेंगे शौर्य और आर्यन
June 6, 2017Reference: http://www.khelratna.org/shaurya-and-aryan-inters-yogems-tennis-championship-final/
नोएडा। खेलरत्न, सं:
योजेम्स एनसीआर ओपन टेनिस चैंपियनशिप के अंडर 18 का खिताबी मुकाबला शौर्य और आर्यन मित्तल के बीच होगा। दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की। वहीँ लड़कियों के अंडर 16 के फाइनल मैच में मानसी भाग्यमणि सृष्टि शर्मा से दो-दो हाथ करेंगी। रविवार शाम से सभी वर्गों के खिताबी मुकाबले खेले जायेंगे।
नोएडा स्टेडियम में शनिवार देर रात खेले गए अंडर 18 के सेमीफाइनल मुकाबले में शौर्य सिन्हा ने सैंट सुरीन को आसान मुकाबले में 10-0 से करारी शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में आर्यन मित्तल ने दीपांशु को 10-3 से हराया। ख़िताब जीतने के लिए दोनों खिलाड़ी रविवार को कोर्ट पर उतरेंगे। लड़कियों के अंडर 16 में मानसी भाग्यमणि और सृष्टि शर्मा के बीच खिताबी मुकाबला होगा। सेमीफाइनल में भाग्यमणि ने आरुषि राय को रोमांचक मुकाबले में 6-4 से हराया। सृष्टि शर्मा ने मरयम सेराज को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। लड़कों के अंडर 16 में अंतरिक्ष चौधरी, सेमीफाइनल में पहुँच गए हैं। लड़कियों के अंडर 12 में सताक्षी चौधरी, वनिशा सिंह, इशी माहेश्वरी, और नफीसा जफ़र सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं। अंडर 10 और 14 के पहले और दूसरे राउंड के मुकाबले खेले गए। सभी वर्गों के खिताबी मुकाबले आज खेले जायेंगे। विजेता और उपविजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा। पहली बार शहर में दूधिया रोशनी में टेनिस टूर्नामेंट खेला जा रहा है। नोएडा स्टेडियम में खेले जानेवाली प्रतियोगिता में नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं।