अंडर-12 में गौर इंटरनेशनल के खिलाड़ियों ने जीते खिताब
November 30, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/gaurs-international-school-players-wins-under-12-title/
गौर सुपर कप बैडमिंटन के अंडर-12 का खिताब गौर इंटरनेशनल स्कूल के सिद्धांत अग्रवाल और कृषा त्यागी ने अपने नाम किया। बुधवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। गौर इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए तीन दिवसीय टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले खेले गए।
अंडर-12 में गौर इंटरनेशनल स्कूल की कृषा त्यागी ने निर्जरा राठौर को 21-13, 21-16 से हराकर फाइनल जीता। लड़कों के वर्ग में इसी स्कूल के सिद्धांत अग्रवाल ने डीपीएस इंदिरापुरम के कुमार आदित्य को 21-14, 21-18 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। अंडर-15 में लवली स्कूल की सौम्या गुप्ता ने बालभारती स्कूल की कनुप्रिया को 21-9, 21-12 से हराकर ट्रॉफी जीती। लड़कों के वर्ग में शिव नाडर स्कूल के अस्मित ने खेतान इंटरनेशनल स्कूल के आर्यन अग्रवाल को 21-7, 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया।