अंडर-12 आयु वर्ग में तुषार ने मारी बाजी

July 31, 2017

Deuce Academy Open Tennis Tournament

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16449210.html

ग्रेटर नोएडा : शहर के शहीद विजय ¨सह पथिक स्पोटर्स कांप्लेक्स में चल रहे ड्यूस एकेडमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार देर शाम को बालक अंडर-12 कैटेगरी में विभिन्न मुकाबलें खेले गए। यह टूर्नामेंट 26 जुलाई से चल रहा है और इसका अंतिम दिन 30 जुलाई है। इसमें एनसीआर से विभिन्न आयु वर्ग में करीब 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बालक अंडर-12 श्रेणी में तुषार ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के आयोजक जतिन ने बताया कि बालक अंडर-12 वर्ग में 36 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों को 18-18 खिलाड़ियों के दो ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप-ए में तुषार ने और ग्रुप-बी में अनध्या ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में तुषार ने अनध्या को 12-10, 8-10 और 10-4 से हरा कर मैच जीत लिया।

बाक्स

ग्रुप-ए

ग्रुप-ए में 18 खिलाड़ियों के बीच पहला प्री क्वार्टरफाइनल मैच नोनू ¨सह और शौर्य के बीच खेला गया। इसमें शौर्य ने 10-4 से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मैच में आर्यन गोयल ने आयुष बंसल को 10-4 से हराया। तीसरे प्री क्वार्टर में आर्यन ने पूर्वांश को 10-7 व चौथे मैच में तुषार ने साहिल को 10-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल का पहला मैच शौर्य और आर्यन गोयल के बीच खेला गया। जिसमें शौर्य ने 7-4 और 7-2 से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरे क्वार्टरफाइनल में तुषार ने आर्यन को 7-1 और 7-4 से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचे।सेमीफाइनल में तुषार ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और शौर्य को 7-4 और 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

बाक्स

ग्रुप-बी

ग्रुप-बी का पहला प्री क्वार्टरफाइनल मैच ऋथम और अहान के बीच खेला गया। जिसमें अहान ने 10-5 से जीत हासिल की। दूसरे मैच में अनध्या ने सिद्धार्थ को 13-11 से हराया। तीसरे मैच में प्रियांश ने मयंक जैन को 10-6 से और चौथे मुकाबले में माहिर ने रोहनीत को 10-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

क्वार्टरफाइनल के पहले मैच में अनध्या ने अहान को 9-7 और 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में माहिर ने प्रियांश को 7-4, 4-7 और 7-4 की कड़ी टक्कर देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच में अनध्या ने माहिर को 7-4 और 7-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Related Post